सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal, Stephanos Sitasipass, Toronto Masters title
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 अगस्त 2018 (15:32 IST)

नडाल ने सितसिपास को जन्मदिन पर दिया हार का तोहफा, जीता टोरंटो मास्टर्स खिताब

नडाल ने सितसिपास को जन्मदिन पर दिया हार का तोहफा, जीता टोरंटो मास्टर्स खिताब - Rafael Nadal, Stephanos Sitasipass, Toronto Masters title
टोरंटो। राफेल नडाल ने स्टीफानोस सितसिपास को उनके जन्मदिन के दिन हराकर टोरंटो मास्टर्स के रूप में अपने करियर का 80वां खिताब जीता।


नडाल ने दूसरे सेट में सितसिपास की वापसी के बावजूद यूनान के इस युवा खिलाड़ी को एक घंटे और 45 मिनट में 6-2, 7-6 (7/4) से हराया। स्पेन के 32 साल के नडाल का एलीट मास्टर्स स्तर पर यह 33वां खिताब है और उन्होंने अपने रिकॉर्ड में सुधार किया। यह उनके करियर का 80वां खिताब है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिमोना हालेप ने स्टीफंस को हराया, जीता रोजर्स कप खिताब