गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. rafael nadal reached in the third round of toronto masters open
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (14:17 IST)

टोरंटो मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल

टोरंटो मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल - rafael nadal reached in the third round of toronto masters open
टोरंटो। शीर्ष वरीय राफेल नडाल ने टोरंटो मास्टर्स में फ्रांस के बेनोइट पेयरे को 6-2, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल की निगाहें यहां चौथी कनाडाई ट्रॉफी हासिल करने पर लगी है। वह यहां 2005, 2008 और 2013 में खिताब जीत चुके हैं।
 
 
नडाल ने 74 मिनट में छह बार पेयरे की सर्विस तोड़ी और चौथी बार इस खिलाड़ी को पराजित किया। स्पेन के इस खिलाड़ी का सामना अब स्टेन वावरिंका से होगा जिन्होंने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए तीन सेट के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में मार्टन फुकसोविच को 1-6, 7-6, 7-6 से शिकस्त दी।
 
गत चैंपियन और दूसरे वरीय एलेक्सेंडर ज्वेरेव ने आसानी से ब्रैडले क्लाहन को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। वहीं नोवाक जोकोविच ने कनाडा के पीटर पोलंस्की को 6-3, 6-4 से पराजित किया। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
मामूली बदलावों के साथ BCCI के संविधान को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई