गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. sania mirza play tennis in court even in pregnancy
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (12:00 IST)

बेबी बंप के साथ टेनिस खेलती दिखी सानिया मिर्जा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

बेबी बंप के साथ टेनिस खेलती दिखी सानिया मिर्जा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल - sania mirza play tennis in court even in pregnancy
भारतीय टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा कुछ ही महीने में बच्चे को जन्म देने वाली हैं। सानिया मिर्जा को अपने बेबी बंप के साथ शॉपिंग करने से लेकर अलग-अलग जगहों पर घूमते देखा गया है। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया कि जिसकी सिर्फ उन्हीं से उम्मीद की जा सकती है। सानिया ने बेबी बंप के साथ टेनिस कोर्ट पर कई शॉट्स लगाए। 
 
 
सानिया मिर्जा की डिलीवरी में तकरीबन दो महीने का वक्त बचा है। ऐसे में सानिया मिर्जा अपने टेनिस को एंज्वॉय कर रही हैं। सानिया मिर्जा का टेनिस खेलते हुए वीडियों सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। सानिया ने अपने वीडियों के साथ पोस्ट में लिखा कि आप एक टेनिस प्लेयर को कोर्ट से तो दूर रख सकते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी के भीतर से टेनिस को नहीं निकाल सकते।
 
टेनिस प्रैक्टिस के वक्त सानिया अपने दमदार हाथों से बिना दौड़े शॉट्स लगाती रहीं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने उनके इस मोटिवेशनल स्टेप के लिए खूब वाहवाही भी की।
 
सानिया के इस वीडियो को देखने के बाद एक फैन ने लिखा, धन्य हो.. सुपर से ऊपर, भगवान आपको खुश रखे।' वहीं एक प्रशंसक ने कमेंट किया, मुझे नहीं लगता कि अब भी कोई आपको हरा सकता है। फिलहाल इस वीडियो को देखने के बाद आप भी जरूर इन्सपायर हो जाएंगे।
 
बता दें कि सानिया मिर्जा पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ अक्टूबर में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)
ये भी पढ़ें
एशियन गेम्स की तैयारी के लिए समय कम लेकिन उम्मीदें ज्यादा : पीवी सिंधु