गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. nadals entry in atp masters tennis tournament semifinals
Written By
Last Modified: टोरंटो , शनिवार, 11 अगस्त 2018 (16:19 IST)

एटीपी मास्टर्स : सिलिच को हराकर नडाल सेमीफाइनल में

एटीपी मास्टर्स : सिलिच को हराकर नडाल सेमीफाइनल में - nadals entry in atp masters tennis tournament semifinals
टोरंटो। राफेल नडाल ने धीमी शुरूआत से उबरते हुए मारिन सिलिच को 2-6, 6-4, 6- 4 से हराकर एटीपी मास्टर्स टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
 
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी का सामना अब रूस के कारेन खाचानोव से होगा जिसने राबिन हासे को 6-3, 6-1 से हराया। नडाल आखिरी बार यहां 2013 में खिताब जीते थे।
 
अन्य मैचों में स्टेफानोस टी ने गत चैंपियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3-6, 7-6, 6-4 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। अब वह विंबलडन उपविजेता केविन एंडरसन से खेलेंगे जिसने ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-2, 6-2 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डब्ल्यूटीए कनाडा टूर्नामेंट : गार्सिया को सीधे सेटों में हराकर हालेप सेमीफाइनल में