• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Venus Williams
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 अगस्त 2018 (17:44 IST)

क्वार्टर फाइनल में हारीं वीनस, अजारेंका ने मैच छोड़ा

Venus Williams
सैन जोस। अमेरिका की वीनस विलियम्स को सिलिकॉन वैली क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में यूनान की मारिया सक्कारी के हाथों 4-6, 6-7 से सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा।
 
 
7 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन 38 वर्षीय वीनस ने पहले सेट में 3-0 की बढ़त बनाई और दूसरे सेट में वह 5-3 से आगे थीं लेकिन दोनों बार वे बढ़त गंवाकर मैच हार गईं। 23 वर्षीय सक्कारी ने मैच में बेहतर खेल दिखाया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व की 49वें नंबर की सक्कारी ने यह मैच जीतने में 1 घंटे 43 मिनट का समय लिया।
 
सक्कारी का सेमीफाइनल में अमेरिका की डेनिएल कोलिंस से मुकाबला होगा जिन्हें पूर्व नंबर 1 बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका के रिटायर होने के कारण अंतिम 4 में प्रवेश मिल गया। अजारेंका ने पहला सेट 7-6 से जीत लिया था लेकिन दूसरे सेट में वे 0-3 से पिछड़ी हुई थीं। कोलिंस का इस वर्ष का यह दूसरा सेमीफाइनल होगा।
 
ब्रिटेन की जोहाना कोंटा को चौथी वरीयता प्राप्त बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स से 6-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। वर्ष के चौथे खिताब की तलाश में लगी मर्टेन्स का सेमीफाइनल में 5वीं सीड रोमानिया की मिहेला बुजारनेस्कू से मुकाबला होगा। (वार्ता)