शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. French Open Tennis Tournament
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 मई 2018 (20:31 IST)

वीनस विलियम्स पहले ही दौर में बाहर, गोफिन, निशिकोरी जीते

वीनस विलियम्स पहले ही दौर में बाहर, गोफिन, निशिकोरी जीते - French Open Tennis Tournament
पेरिस। विश्व की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी अमेरिका की वीनस विलियम्स को वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा है। लेकिन पुरुषों में 8वीं सीड डेविड गोफिन और जापान के केई निशिकोरी ने जीत के साथ पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
 
 
7 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस को 21 वर्ष के अपने करियर में लगातार पहले राउंड में शिकस्त की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। नौवीं सीड और 37 वर्षीय वीनस को विश्व की 91वें नंबर की चीनी खिलाड़ी वांग कियांग ने 6-4, 7-5 से हराकर बाहर किया। अमेरिकी खिलाड़ी वीनस का यह 21वां रोलां गैरों टूर्नामेंट है।
 
एकल में 5वीं सीड और गत चैंपियन लातविया की जेलेना ओस्तापेंको को भी पहले ही राउंड में यूक्रेन की कैटरीना कोजोलोवा ने 7-5, 6-3 से हराकर बाहर किया, जो टूर्नामेंट में शुरुआती 2 बड़े उलटफेर रहे। इसके अलावा 22वीं वरीय ब्रिटेन की, जोहाना कोंटा को भी गैरवरीय कजाखिस्तान की यूलिया पूतिनसेवा ने 6-4, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया।
 
महिला एकल में 26वीं वरीय चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने जापान की कुरूमी नारा को 3 सेटों में 1-6, 6-3, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। चौथी वरीय यूक्रेन की एलीना स्वीतोलीना ने ऑस्ट्रिया की एजिला टोम्लाजानोविच को 7-5, 6-3 से, 25वीं सीड एनेट कोंटाविट ने अमेरिका की मैडिसन ब्रेंगले को 6-1, 4-6, 6-2 से, 10वीं सीड अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने हॉलैंड की अरांक्षा को 6-2, 6-0 से और 32वीं वरीय फ्रांस की एलाइज कोर्नेट ने इटली की सारा ईरानी को 2-6, 6-2, 6-3 से हराकर जीत दर्ज की।
 
8वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन ने हॉलैंड के रॉबिन हास को 5 सेटों के कड़े मुकाबले में 4-6, 4-6, 6-4, 6-1, 6-0 से हराकर पहले दौर का मैराथन मैच जीता। 32वीं वरीय फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ने हमवतन एलियट बेनचेटरिट को 3-6, 6-1, 6-2, 6-1 से मात दी। दूसरी वरीय जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव ने रिकार्डास बेर्नाकिस को लगातार सेटों में 6-1, 6-1, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
 
10वीं वरीय पाब्लो कारीनो बुस्ता ने स्लोवाकिया के जोसेफ कोवालिक को 4-6, 6-1, 7-5 से, 30वीं सीड स्पेन के फर्नांडो वरदास्को ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-7, 6-4, 6-3, 6-7, 7-5 से कड़े मुकाबले में पराजित किया। चौथी सीड बुल्गारिया के ग्रेगोर दिमित्रोव ने मिस्र के मोहम्मद सफात को लगातार सेटों में 6-1, 6-4, 7-6 से हराया।
 
19वीं वरीय जापान के केई निशिकोरी ने फ्रांस के मैक्सिम जानवियर को 7-6, 6-4, 6-3 से, 15वीं सीड फ्रांस के लुकास पोइली ने रूस के डानिल मेदवेदेव को 6-2, 6-3, 6-4 से, 26वीं वरीय डामिर जुमहुर ने डेनिस कुडला को 6-4, 6-2, 6-2 से हराया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरी बार बने वर्ष के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर