शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Venus Williams Miami Open Tennis Tournament
Written By
Last Modified: मियामी , सोमवार, 26 मार्च 2018 (15:06 IST)

वीनस की बर्टन्स पर संघर्षपूर्ण जीत

वीनस की बर्टन्स पर संघर्षपूर्ण जीत - Venus Williams Miami Open Tennis Tournament
मियामी। तीन बार की चैंपियन वीनस विलियम्स ने रविवार को यहां 3 मैच प्वॉइंट बचाकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला मौजूदा चैंपियन योहाना कोंटा से होगा। विश्व में 8वीं रैंकिंग की वीनस ने नीदरलैंड्स की 29वीं रैंकिंग की किकी बर्टन्स को 5-7, 6- 3, 7-5 से हराया। पहले सेट में वीनस ने 5-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद उन्होंने 3 सेट प्वॉइंट गंवाए।

बर्टन्स ने लगातार 7 गेम जीतकर यह सेट अपने नाम किया। दूसरा सेट भी उतार-चढ़ाव वाला रहा लेकिन वीनस वापसी करने में सफल रहीं। तीसरे सेट में 37 वर्षीय वीनस 1-4 से पीछे चल रही थीं। बर्टन्स 5-3 के स्कोर पर मैच के लिए सर्विस कर रही थीं लेकिन 2 मैच प्वॉइंट का फायदा उठाने में नाकाम रहीं।

अगले गेम में फिर से उन्हें मैच प्वॉइंट मिला लेकिन वीनस ने इसका बचाव करके आखिर में जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में कोंटा ने बेल्जियम की एलिस मार्टन्स को 6-2, 6-1 से हराया।  चौथी वरीयता प्राप्त येलिना स्वितलोना, मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन एलेना ओस्टापेंको और रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता मोनिका पुइग भी अगले दौर में पहुंच गई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के ये पांच काले कारनामे