मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Miami Open Tennis Tournament, Yuki Bhambri
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 मार्च 2018 (17:59 IST)

एटीपी मियामी ओपन : यूकी भांबरी क्वालिफायर के फाइनल राउंड में

Miami Open Tennis Tournament
मियामी। भारत के शीर्ष रैंकिंग के पुरुष टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए एटीपी मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वालिफायर के फाइनल राउंड में जगह बना ली है। भांबरी ने अर्जेंटीना के रेंजो ओलिवो को लगातार सेटों में 6-4, 6-1 से मात दी। वे अब क्वालिफायर के फाइनल राउंड में पहुंच गए हैं, जिससे उनके मुख्य ड्रॉ का रास्ता साफ होगा।


हालांकि अन्य भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को हार झेलनी पड़ी है। रामकुमार को पहले दौर में अमेरिका के माइकल मोह के हाथों 6-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। भांबरी ने रविवार को संपन्न हुए इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के दौरान विश्व के 12वें नंबर के लुकास पोइली को हराकर सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन वे आगे तक अपने अभियान को जारी नहीं रख सके थे। भारतीय खिलाड़ी का अगले दौर में मैच स्वीडन के एलियास एमेर से होगा, जिनकी विश्व में 133वीं रैंकिंग है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
'गुजरात प्रीमियर लीग' में हिस्सा लेंगे अंतरराष्ट्रीय सितारे