रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic Yuki Bhambri,
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 मार्च 2018 (14:20 IST)

नोवाक जोकोविच उलटफेर का शिकार, फेडरर, यूकी जीते

नोवाक जोकोविच उलटफेर का शिकार, फेडरर, यूकी जीते - Novak Djokovic Yuki Bhambri,
न्यूयार्क। पूर्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच को बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में क्वालिफायर खिलाड़ी के हाथों हैरतअंगेज़ हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन बेहतरीन लय में खेल रहे स्विस स्टार रोजर फेडरर और भारत के यूकी भांबरी ने अपने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।

जोकोविच को पुरुष एकल के दूसरे राउंड में जापानी क्वालिफायर तारो डेनियल ने 7-6, 4-6,6-1 से कड़े मुकाबले में हराकर बाहर कर दिया। कोहनी की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे जोकोविच के लिए इंडियन वेल्स में यह शुरुआती राउंड में ही हार चौंकाने वाली है जहां वे पांच बार चैंपियन रह चुके हैं।

गत वर्ष विंबलडन के बाद सर्बियाई खिलाड़ी ने छ: महीने का ब्रेक लिया था और इस वर्ष जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में हार गए थे। हालांकि 109वीं रैंकिंग के तारों के खिलाफ उनकी हार ने जोकोविच के प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जोकोविच जैसे बड़े खिलाड़ी के उलटफेर के बीच भारतीय खिलाड़ी भांबरी ने शानदार जीत दर्ज की और नौवीं सीड फ्रांस के लुकास पोइली को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। हालांकि दूसरी ओर गत चैंपियन फेडरर ने संभलते हुए अर्जेंटीना के फेडेरिको डेलबोनिस को 6-3, 7-6 से पराजित कर दिया।

फेडरर का मैच बारिश से प्रभावित रहा था और दूसरे दिन जाकर उन्होंने अपना मैच पूरा किया, वहीं फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ने मैच प्वांइट का सामना करने के बाद अमेरिका के जॉन इस्नर को 6-7, 7-6, 7-5 से हराया। इज़रायल के डूडी सेला ने भी 21वीं सीड ब्रिटेन के काइल एडमंड को 6-4, 6-4 से जबकि लग्जम्बर्ग के 24वीं वरीय जाइल्स मुलर ने फ्रांस के पियरे ह्यूज हर्बट को 6-3, 7-5 से हराया। दूसरी सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स को 7-5, 6-3 से जबकि कनाडा के मिलोस राओनिक ने 17 वर्षीय हमवतन फेलिक्स ऑगर आलियासिम को 6-4, 6-4 से हराया, वहीं जापान के केई निशिकोरी बीमारी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

महिलाओं के मुकाबलों में टॉप सीड रोमानिया की सिमोना हालेप ने तीसरे दौर में 165वीं रैंक की कैरोलीन डोलेहाइड को 1-6, 7-6, 6-2 से हराकर उलटफेर टाला जबकि 16 साल की अमांडा अनिसिमोवा ने भी चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। वाइल्ड कार्ड अमांडा ने नौवीं सीड पेत्रा क्वीतोवा को 6-2, 6-4 से उलटफेर का शिकार बनाकर चेक गणराज्य की खिलाड़ी के लगातार 14 मैच जीतने की लय को भी तोड़ दिया।

जूनियर यूएस ओपन चैंपियन और मौजूदा 149वीं रैंकिंग की अमांडा वर्ष 2005 में विक्टोरिया कुटुजोवा के बाद चौथे दौर में पहुंचने वाली सबसे छोटी खिलाड़ी हैं। न्यूजर्सी में पैदा हुईं रूसी मूल की अमांडा ने पिछले तीन मैचों में एक भी सेट नहीं गंवाया है।

उन्होंने इससे पहले दूसरे दौर में 23वीं सीड अनास्तासिया पाविलचेनकोवा को हराया था। फ्रेंच ओपन चैंपियन और छठी सीड येलेना ओस्तापेंको को क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच ने 6-3, 6-3 से जबकि 14वीं सीड फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविच को चीन की वांग कियांग ने 6-1, 6-2 से हराकर बाहर किया। हालांकि दूसरे राउंड में यूएस ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस ने विक्टोरिया अजारेंका को 6-1, 7-5 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई।
ये भी पढ़ें
सहवाग-शोएब सुनाएंगे क्रिकेट करियर से जुड़े किस्से