मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Windies
Written By
Last Modified: हरारे , गुरुवार, 1 मार्च 2018 (14:44 IST)

विश्व कप क्वालीफायर में कमजोर टीमों से खेलेगा विंडीज

विश्व कप क्वालीफायर में कमजोर टीमों से खेलेगा विंडीज - Windies
हरारे। दो बार की चैंपियन रही विंडीज टीम 2019 में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने के लिए शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे क्वालीफायर मुकाबले में खेलेगी।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अगले विश्व कप को 10 टीमों तक सीमित रखने के विवादित फैसले की सबसे बुरी गाज 1975 और 1979 के चैंपियन विंडीज पर ही गिरी है। विश्व कप 2007 में 16 टीमों ने भाग लिया था जबकि 2011 और 2015 में 14 टीमें ही खेली थीं। क्रिकेट की आर्थिक महाशक्ति भारत 2007 विश्व कप में 3 मैचों के बाद ही बाहर हो गया था जिससे आईसीसी को काफी घाटा भी उठाना पड़ा।
 
अब 2019 और 2023 में नए प्रारूप के तहत टीमों को कम से कम 9 मैच खेलने को मिलेंगे। अभी तक शीर्ष 8 टीमों की ही 47 दिनों तक इंग्लैंड और वेल्स में चलने वाले इस टूर्नामेंट में जगह पक्की है। विंडीज शीर्ष 10 में नहीं है जिससे उसे क्वालीफायर खेलना पड़ रहा है।
 
इसमें उसके मुकाबिल अफगानिस्तान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, हांगकांग, पापुआ न्यू गिनीया, नीदरलैंड्स, यूएई और नेपाल होंगे। यह क्वालीफायर टूर्नामेंट 25 मार्च तक चलेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केकेआर का कप्तान कौन : उथप्पा या कार्तिक?