• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FIBA World Cup qualifier
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (14:36 IST)

फीबा विश्व कप क्वालीफायर में जॉर्डन से हारा भारत

फीबा विश्व कप क्वालीफायर में जॉर्डन से हारा भारत - FIBA World Cup qualifier
बेंगलुरु। भारतीय बास्केटबॉल टीम ने शानदार जज्बा दिखाया लेकिन उसे 2019 फीबा विश्व कप के एशियाई क्वालीफायर में अपने से ऊंची रैंकिंग की जॉर्डन से 88-102 से हार का मुंह देखना पड़ा।
 
यह भारत की 3 मैचों में तीसरी शिकस्त है और अब सतनाम सिंह की टीम ग्रुप सी में निचले पायदान पर बनी हुई है। भारतीय टीम अब 26 फरवरी को लेबनान से भिड़ेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
समीर स्विस ओपन सेमीफाइनल में, कश्यप भी वियेना में चमके