मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. PNB, Virat Kohli, Captain, Brand Ambassador
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (00:25 IST)

विराट कोहली अभी भी पीएनबी के ब्रांड एम्बेसडर

विराट कोहली अभी भी पीएनबी के ब्रांड एम्बेसडर - PNB, Virat Kohli, Captain, Brand Ambassador
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा है कि क्रिकेटर विराट कोहली अभी भी उसके ब्रांड एम्बेसडर हैं। साथ ही बैंक ने इन खबरों का खंडन किया है कि उसने 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच के लिए आडिट कंपनी प्राइसवाटरहाउसकूपर्स की सेवाएं ली हैं।


बैंक ने आज बयान में कहा कि उसने अपने ग्राहकों पर निकासी की कोई सीमा नहीं लगाई है और बैंकिंग गतिविधियां सामान्य तरीके से चल रही हैं। बयान में कहा गया है, विराट कोहली हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं। बैंक ने इन खबरों का खंडन किया कि कोहली उससे नाता तोड़ने जा रहे हैं। यह पूरी तरह गलत है।

बैंक ने मीडिया में आई इन खबरों को भी पूरी तरह गलत बताया कि उसने घोटाले की जांच और नीरव मोदी और उसके सहयोगियों के खिलाफ प्रमाण जुटाने को पीडब्ल्यूसी की सेवाएं ली हैं। सोशल मीडिया में चल रही इस तरह की चर्चाओं कि बैंक ने प्रति ग्राहक निकासी की सीमा 3,000 रुपए तय की है, पर बैंक ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है।

बैंक ने इस तरह की कोई सीमा नहीं लगाई है। बैंकिंग गतिविधियां सामान्य तरीके से चल रही हैं। बैंक ने इन खबरों पर भी स्पष्टीकरण दिया है कि रिजर्व बैंक और सरकार ने उससे धोखाधड़ी वाली राशि अन्य बैंकों को लौटाने का निर्देश दिया है।

बैंक ने कहा कि यह रिपोर्ट भी पूरी तरह गलत है। बैंक इस बात की पुष्टि करता है कि उसे इस तरह का कोई निर्देश नहीं मिला है। इसके अलावा बैंक ने स्पष्ट किया कि उसके द्वारा हाल में सिर्फ 1,415 कर्मचारियों को स्थानांतरित किया गया है जबकि खबरों में कहा जा रहा था कि बैंक ने 18,000 कर्मचारियों का स्थानांतरण किया है। (भाषा)

चित्र सौजन्‍य : यूट्यूब