गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gujarat Premier League, Star cricket player
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 मार्च 2018 (18:18 IST)

'गुजरात प्रीमियर लीग' में हिस्सा लेंगे अंतरराष्ट्रीय सितारे

'गुजरात प्रीमियर लीग' में हिस्सा लेंगे अंतरराष्ट्रीय सितारे - Gujarat Premier League, Star cricket player
अहमदाबाद। गुजरात लायंस की टीम अब बेशक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा नहीं है, लेकिन गुजरात में फ्रेंचाइज़ी आधारित टी-20 टूर्नामेंट गुजरात प्रीमियर लीग (जीपीएल) का आयोजन 28 मई से 10 जून तक किया जाएगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सितारे हिस्सा लेंगे।


गुजरात में क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे लाने और उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका देने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जीपीएल में छह टीमें हिस्सा लेंगी और टूर्नामेंट में कुल 18 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत रंगारंग उद्घाटन समारोह से होगी।

12 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम में छह पूर्व भारतीय खिलाड़ी, 18 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी शामिल होंगे। हर टीम में एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर, तीन पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, तीन नवोदित खिलाड़ी और घरेलू खिलाड़ी शामिल होंगे।

उम्मीद जताई जा रही है कि इस टी-20 टूर्नामेंट में मोहम्मद कैफ, ओवेस शाह, हर्षल गिब्स, मखाया एनतिनी, मुथैया मुरलीधरन, ब्रायन लारा, एंड्रयू साइमंस, एलेस्टेयर कैम्पबेल, रिकार्डो पावेल, टीनो बेस्ट, मैथ्यू होगार्ट, चार्ल्स कोवेंट्री, फरवीज़ महारूफ, चामरा सिल्वा, अजंता मेंडिस, पॉल एडम्स, जस्टिन कैम्प और रमेश पोवार जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

टूर्नामेंट के मैच सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में खेले जाएंगे। सूरत फाइनल सहित सर्वाधिक सात मैचों की मेजबानी करेगा। राजकोट में छह और अहमदाबाद में पांच मैच होंगे। विजेता को 51 लाख रुपए और उपविजेता को 21 लाख रुपए मिलेंगे। हर भाग लेने वाली टीम को दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में खेलने के लिए खिलाड़ियों को लालच दे रहा है विंडीज़ बोर्ड