मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. kagiso rabada ICC Australia captain
Written By
Last Modified: केपटाउन , मंगलवार, 20 मार्च 2018 (15:31 IST)

रबादा से हटा प्रतिबंध, खेलेंगे दो टेस्ट

रबादा से हटा प्रतिबंध, खेलेंगे दो टेस्ट - kagiso rabada ICC Australia captain
केपटाउन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कैगिसो रबादा पर लगाया गया अपना दो मैचों का प्रतिबंध हटा लिया है जिससे अब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के शेष दो मैचों में खेल सकेंगे।


आईसीसी ने रबादा को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को कंधा मारने के आरोप में लेवल-दो के नियम उल्लंघन का दोषी पाया था और उन पर दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगा दिया था। रबादा ने दूसरे टेस्ट में स्मिथ को बोल्ड करने के बाद जश्न मनाने में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को कंधा मार दिया था।

रबादा ने इस फैसले के खिलाफ अपील की और वे इस मामले में विजयी रहे। रबादा ने दूसरे टेस्ट में 11 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को सीरीज़ में 1-1 की बराबरी दिलाई थी। रबादा पर पहले दो मैच के प्रतिबंध पर ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां राहत महसूस कर रही थी वहीं उनका प्रतिबंध हटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर से मुश्किलें पैदा हो गई हैं।

आईसीसी ने रबादा की अपील पर सुनवाई के लिये न्यूजीलैंड के माइकल हैरोन को न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया था। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मामले में सुनवाई की और न केवल रबादा पर लगा प्रतिबंध हटाया बल्कि उन पर लगे जुर्माने को भी कम कर दिया।

रबादा पर पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट के इस प्रकरण के लिए 50 फीसदी मैच फीस और तीन डी-मेरिट अंक का जुर्माना लगाया गया था जिसे अब घटाकर 25 फीसदी और एक डी-मेरिट अंक कर दिया गया है। आईसीसी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि रबादा पर खेल की भावना के विपरीत व्यवहार करने का कम संगीन आरोप लगाया गया है जिससे उनकी सज़ा घट गई है। सजा घटने के बाद रबादा के पिछले 24 महीने में सात डीमेरिट अंक रह गए हैं। वे अब दो मैचों के स्वत: निलंबन से एक अंक पीछे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महिला क्रिकेट की जीत के लिए बीसीसीआई ने तैयार किया यह फॉर्मूला