मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nepa
Written By
Last Modified: हरारे , शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (14:59 IST)

नेपाल ने वनडे दर्जा हासिल किया

नेपाल ने वनडे दर्जा हासिल किया - Nepa
हरारे। नेपाल ने यहां क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर प्ले ऑफ में पापुआ न्यू गिनी को 6 विकेट से हराकर अपने खेल के इतिहास में पहली बार वनडे दर्जा हासिल किया।
 
 
नेपाल के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में जीत की नींव रखी जिसमें संदीप लामिचाने और दीपेन्द्र ऐरी ने 4-4 विकेट झटककर विपक्षी टीम को महज 27.2 ओवरों में 114 रन पर समेट दिया। पापुआ न्यू गिनी ने बल्लेबाजी में काफी खराब खेल दिखाया, जो टूर्नामेंट के 5 मैचों में से 4 में 200 या इससे कम के स्कोर पर सिमटी है। इस हार से सुनिश्चित हो गया कि वह अपना वनडे दर्जा गंवा देंगे।
 
नेपाल के कप्तान पारस खडकास ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। 17 वर्षीय लेग स्पिनर लामिचाने ने 29 रन देकर 4 और ऑफ स्पिनर ऐरी 14 रन देकर 4 विकेट झटके जिससे उसने पापुआ न्यू गिनी को 114 रन पर ऑलआउट कर दिया। 
 
इसके बाद ऐरी ने बल्लेबाजी में शानदार खेल दिखाया, उसने 58 गेंदों में 50 रन की शानदार खेली। आरिफ शेख ने भी 26 रन का उपयोगी योगदान दिया जिससे नेपाल की टीम 27 ओवर रहते ही इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही।
 
नेपाल की टीम अब शनिवार को 7वें स्थान के प्ले ऑफ में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी जबकि पापुआ न्यू गिनी का सामना नौवें स्थान के लिए हांगकांग से होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नारायण के गेंदबाजी एक्शन पर फिर संदेह, आईपीएल में खेलना संदिग्ध