नेपाल में बांग्लादेश का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 50 लोगों की मौत
काठमांडू/ढाका। एक बांग्लादेशी यात्री विमान सोमवार को यहां नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई। यह नेपाल में 25 वर्षों से अधिक समय में सबसे भयानक हादसा है।
टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि ढाका से काठमांडू जा रहे यूएस-बांग्ला एयरलाइंस के विमान में 67 यात्री और चालक दल के चार सदस्य शामिल थे। उन्होंने बताया कि विमान उतरते समय रनवे पर लड़खड़ा गया और इसमें आग लग गई तथा यह हवाईअड्डे के पास एक फुटबॉल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक बम्बार्डियर डैश8 क्यू400, यूबीजी211 विमान में 33 नेपाली नागरिक सवार थे।
इसमें 32 बांग्लादेशी, एक चीनी और मालदीव का एक नागरिक भी सवार था। नेपाल सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल गोकुल भंडारी ने बताया कि हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई। टीआईए के महाप्रबंधक राज कुमार छेत्री ने कहा, हम राहत एवं बचाव अभियान चला रहे हैं। हम विस्तृत जानकारी इकट्टा कर रहे हैं।
छेत्री ने बताया कि विमान का ब्लैक बॉक्स मौके से बरामद कर लिया गया है। काठमांडू के अस्पताल में भर्ती कराए गए 24 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। काठमांडू मेट्रोपोलिटन पुलिस रेंज कार्यालय के प्रवक्ता एसएसपी बिस्वाराज पोखरेल ने बताया कि हादसे में 49 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
विमान ने ढाका से उड़ान भरी थी और यह अपरान्ह दो बजकर 20 मिनट (स्थानीय समय) पर हवाई अड्डे पर उतरा। फुटबॉल मैदान से काले धुएं की लपटें उठती हुई देखी जा सकती थीं। हिमालयन टाइम्स ने हवाईअड्डे के एक अधिकारी के हवाले से बताया, विमान रनवे पर फिसल गया और उसमें तुरंत आग लग गई। अधिकारियों ने हालांकि बताया कि दुर्घटना का कारण तकनीकी गड़बड़ी भी हो सकता है।
'काठमांडू पोस्ट' ने नेपाली नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक संजीव गौतम के हवाले से बताया, विमान को रनवे के दक्षिण की ओर उतरने की अनुमति दी गई थी, लेकिन यह उत्तर की ओर उतरा। उन्होंने बताया कि रनवे पर उतरने के प्रयास में विमान ने संतुलन खो दिया।
गौतम ने कहा, हम इस असामान्य लैंडिंग के पीछे के कारण का पता लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे का कारण तकनीकी गड़बड़ी भी हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, गृहमंत्री राम बहादुर थापा और रक्षामंत्री ईश्वर पोखरेल ने हवाईअड्डे पहुंचकर राहत एवं बचाव अभियान का जायजा लिया। (भाषा)