शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nepal plane Incident, Kathmandu airport
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 मार्च 2018 (20:28 IST)

नेपाल विमान हादसे में जीवित बचे लोगों की पहचान में आ रही परेशानी

नेपाल विमान हादसे में जीवित बचे लोगों की पहचान में आ रही परेशानी - Nepal plane Incident, Kathmandu airport
काठमांडू। नेपाल में हुए भीषण विमान हादसे में जीवित बचे लोगों की पहचान में नेपाली अधिकारियों को मुश्किलें आ रही हैं। विमान दुर्घटना में कम से कम 22 लोग जीवित बच गए जिनमें से कई बुरी तरह झुलस गए हैं, कई लोगों की हालत गंभीर है और कई बोलने में असमर्थ हैं।


नेपाल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता मनोज नुएपाने ने कहा कि जीवित बचे लोगों और हादसे में मारे गए लोगों के शरीर बुरी तरह झुलसे हुए हैं जिसकी वजह से उनकी पहचान में मुश्किल आ रही है। बांग्लादेश से आ रहा यह विमान सोमवार को काठमांडू हवाई अड्डे के रनवे के पास एक मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना के बाद विमान में भीषण आग लग गई जिसमें 49 लोग मारे गए थे। विमान में 67 यात्री एवं चालक दल के 4 सदस्य सवार थे।
उन्होंने बताया कि जीवित बचे लोगों में कम से कम 11 लोगों की पहचान कर ली गई है लेकिन इनकी कुल संख्या ज्ञात नहीं है। नुएपाने ने बताया कि जीवित बचे 19 लोगों का काठमांडू के अस्पताल में अब तक उपचार चल रहा है और 1 अन्य व्यक्ति को बेहतर चिकित्सकीय उपचार के लिए सिंगापुर भेजा गया है। हादसे में जीवित बचे 2 यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दोनों नेपाली नागरिक थे। (भाषा)