शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. There have been changes in Pakistan behaviour: Jim Mattis
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 15 मार्च 2018 (11:27 IST)

मैटिस बोले, पाकिस्तान के व्यवहार में बदलाव आया

मैटिस बोले, पाकिस्तान के व्यवहार में बदलाव आया - There have been changes in Pakistan behaviour: Jim Mattis
वॉशिंगटन। अमेरिका के रक्षामंत्री जिम मैटिस ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के संबंध में पाकिस्तान के व्यवहार में बदलाव आया है। मैटिस ने कहा कि पाकिस्तानी सेना कुछ समय से अभियान चला रही है, जो आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के प्रयासों में मदद दे रहा है।
 
रक्षा विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक मैटिस ने कहा कि (दक्षिण एशिया की रणनीति का ऐलान होने के बाद से) पाकिस्तान के व्यवहार में बदलाव आया है तथा और अन्य मुद्दे भी हैं। उदाहरण के लिए पाकिस्तान में फिदायीनों के खिलाफ फतवा आया है। यह सही दिशा में उठाया गया कदम है।
 
जनवरी में पाकिस्तानी सरकार ने धार्मिक उद्देश्यों में फिदायीन हमलों समेत हिंसा के खिलाफ मुसलमानों के अलग-अलग फिरकों के 1,800 से ज्यादा उलेमा के हस्ताक्षर वाला एक फतवा जारी किया था।
 
मैटिस ने कहा कि मैं असल में उन लोगों से बात करना चाहता हूं, जो अभी सीमा के मुद्दों और खुफिया जानकारी को देखते हैं, मैं उनकी राय जानना चाहूंगा। फिर वापस जाकर वॉशिंगटन डीसी में अपनी खुफिया एजेंसियों से बात करूंगा और फिर इसका आकलन करूंगा।
 
एक सवाल के जवाब में मैटिस ने कहा कि अमेरिका ने हालात ऐसे बना दिए हैं जिनमें तालिबान को यह अहसास होगा वह हिंसा के बल पर नहीं जीत सकता है। मैटिस ने कहा कि अमेरिका, तालिबान को अफगानिस्तान सरकार के साथ बातचीत की मेज पर लाना चाहता है, लेकिन वह उस पर सैन्य दबाव भी बढ़ाएगा। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
व्हाट्‍सएप का नया फीचर, ग्रुप बनाने में मिलेगी यह सुविधा