बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yuki Bhambri Argentina
Written By
Last Modified: मियामी , मंगलवार, 20 मार्च 2018 (13:03 IST)

युकी मियामी मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

Yuki Bhambri
मियामी। अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए युकी भांबरी ने अर्जेंटीना के रेंजो ओलिवो को सीधे सेटों में हराकर एटीपी मियामी मास्टर्स के क्वालीफायर में प्रवेश कर लिया, लेकिन रामकुमार रामनाथन हारकर बाहर हो गए।

इंडियन वेल्स मास्टर्स के मुख्य दौर में जगह बनाने वाले युकी ने ओलिवो को 6-4, 6-1 से हराया। अब वे स्वीडन के एलियास येमेर से खेलेंगे। दुनिया के 133वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी येमेर के कोच रोबिन सोडरलिंग हैं ।  रामकुमार पहले दौर में अमेरिका के माइकल एम से 6-7, 4 -6 से हारकर बाहर हो गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिनेश कार्तिक-मुरली विजय के बीच दरार की असली वजह