बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi, 600th goals
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 मार्च 2018 (21:56 IST)

लियोनल मैसी ने दागा करियर का 600वां गोल

Lionel Messi
कैम्प नाउ। अर्जेंटीना के करिश्माई फुटबॉलर लियोनल मैसी ने अपने करियर का 600वां गोल दागकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। मैसी के इस रिकॉर्ड गोल की बदौलत स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने ला लीगा के एक मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड को 1-0 से हरा दिया।


यहां अपने घरेलू मैदान पर खेल रही बार्सिलोना के लिए मैसी ने मैच के 26 वें मिनट में गाेल दागा जो उनके करियर का आेवरआल 600 वां और बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए 539 वां गोल था। मैसी अपनी राष्ट्रीय टीम अर्जेंटीना के लिए 61 गोल कर चुके हैं।

इस जीत के साथ ही बार्सिलोना ने लगातार आठ मैच जीतते आ रही एटलेटिको मैड्रिड के विजय अभियान को भी थाम दिया। बार्सिलोना 27 मैचों में 69 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि एटलेटिको इतने ही मुकाबलों में 61 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। रियाल मैड्रिड 54 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुंबई टी20 लीग के कमिश्नर बने सुनील गावस्कर