गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi
Written By
Last Modified: मैड्रिड , रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (12:55 IST)

सुआरेज की हैट्रिक, बार्सिलोना ने ला लीगा में 10 अंक की बढ़त बनाई

सुआरेज की हैट्रिक, बार्सिलोना ने ला लीगा में 10 अंक की बढ़त बनाई - Lionel Messi
मैड्रिड। लुई सुआरेज की हैट्रिक और फिलिप कोटिन्हो के टीम के लिए पहले ला लीगा गोल की बदौलत बार्सिलोना ने गिरोना को 6-1 से रौंदकर अंक तालिका के शीर्ष पर 10 अंक की बढ़त बना ली।
 
 
लियोनेल मैसी ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 2 गोल दागे और मौजूदा सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में अपने गोलों की संख्या को 30 तक पहुंचाया। इस जीत के साथ बार्सिलोना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एटलेटिको मैड्रिड पर 10 अंक की बढ़त बना ली है जिसे रविवार को सेविला के खिलाफ उसी के मैदान पर खेलना है।
 
बार्सिलोना के 25 मैचों में 65 जबकि रीयाल मैड्रिड के 24 मैचों में 55 अंक हैं। इस बीच रीयाल मैड्रिड ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 2 और गैरेथ बेल तथा करीम बेनजेमा के 1-1 गोल से अलावेस को 4-0 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पारुपल्ली कश्यप ने ऑस्ट्रिया ओपन का खिताब जीता