शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi
Written By
Last Modified: मैड्रिड , शुक्रवार, 12 जनवरी 2018 (11:13 IST)

मैसी के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना जीता

मैसी के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना जीता - Lionel Messi
मैड्रिड। लियोनेल मैसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर बार्सिलोना ने सेल्टा विगो को 5-0 से हराकर कोपा डेल रे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बार्सिलोना ने सेल्टा विगो को 6- 1 की औसत से हराया।
 
लीवरपूल से बार्सिलोना में आए कोटिन्हो की मौजूदगी में यह पहला मैच था। मैसी ने 13वें और 15वें मिनट में गोल किए और जोर्डी अल्बा के 1 गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई।
 
इससे पहले एस्पेनियोल ने लेवांटे को 2-0 से हराया जबकि सेविला ने कैडिज को 2-1 से मात दी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाब्लो कारेनो बस्टा ने कूयोंग खिताब जीता