शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Manchester United and liverpool wins
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (10:58 IST)

मैनचेस्टर और लीवरपूल जीते

मैनचेस्टर और लीवरपूल जीते - Manchester United and liverpool wins
लंदन। एंथोनी मार्शल और जेसे लिंगार्ड के गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाईटेड ने जीत की राह पर वापसी करते हुए एवर्टन को 2-0 से हराया जबकि लीवरपूर ने बर्नले को 2-1 से शिकस्त दी।
 
गुडसन पार्क में मार्शल ने 57वें मिनट में यूनाईटेड को 1-0 की बढ़त दिलाई और फिर लिंगार्ड ने 81वें मिनट में स्कोर 2-0 किया जिससे टीम ने नए साल में अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज की। लगातार तीन ड्रा के बाद इस जीत की बदौलत यूनाईटेड की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
 
यूनाईटेड के 22 मैचों में 47 अंक हैं जो शीर्ष पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी से 12 अंक कम और तीसरे स्थान पर चल रहे चेल्सी से दो अधिक हैं। इन दोनों टीमों ने हालांकि यूनाईटेड से एक मैच कम खेला है।
 
दूसरी तरफ बर्नले के खिलाफ लीवरपूल की ओर से सेनेगल के विंगर सादियो माने ने 61वें मिनट में गोल किया। बर्नले ने निर्धारित समय से तीन मिनट पहले योहान गुडमुंडसन के गोल की बदौलत बराबरी हासिल की।
 
एस्टोनिया के डिफेंडर रेगनार क्लावेन ने हालांकि इसके बाद इंजरी टाइम के चौथे मिनट में गोल दागकर लीवरपूल की जीत सुनिश्चित की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आरसीबी से जुड़े कस्टर्न और नेहरा, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी...