बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashish Nehra, Gary Kirsten Join RCB
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (11:51 IST)

आरसीबी से जुड़े कस्टर्न और नेहरा, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी...

Ashish Nehra
बेंगलुरु। पूर्व भारतीय कोच गैरी कस्टर्न और हाल में संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें टूर्नामेंट के लिए रायल चैलेंजर्स का क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच बनाया गया है। लीग के दौरान कर्स्टन और नेहरा टीम के मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे।
 
कस्टर्न ने पिछले हफ्ते अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। आईपीएल टीम के साथ यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले 2015 में वह दिल्ली डेयरडेविल्स को कोचिंग दे चुके हैं। आरसीबी ने न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी को मुख्य कोच के रूप में बरकरार रखा है जो 2014 से टीम के साथ हैं।
 
आईपीएल नीलामी 27 और 28 जनवरी को होनी है और ऐसे में ट्रेंट वुडहिल और एंड्रयू मैकडोनाल्ड की भूमिकाओं में बदलाव किया गया है।
 
वुडहिल को बल्लेबाजी प्रतिभा विकास, विश्लेषण और क्षेत्ररक्षण कोच बनाया गया है। इसके अलावा वह ऑफ सत्र के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए प्रतिभा तलाशने वाली टीम के प्रमुख होंगे। पहले गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके मैकडोनाल्ड अब गेंदबाजी प्रतिभा विकास और विश्लेषण प्रमुख होंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मुगुरूजा ब्रिसबेन में लगातार चौथे वर्ष रिटायर्ड हर्ट