मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Garbine Muguruza
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (15:20 IST)

मुगुरूजा ब्रिसबेन में लगातार चौथे वर्ष रिटायर्ड हर्ट

मुगुरूजा ब्रिसबेन में लगातार चौथे वर्ष रिटायर्ड हर्ट - Garbine Muguruza
ब्रिसबेन। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी गर्बाइन मुगुरुजा की फिटनेस पर ऑस्ट्रेलिया ओपन से पहले सवालिया निशान लग गया जब आज ब्रिसबेन इंटरनेशल के दौरान जकड़न के कारण उन्हें मैच के बीच से हटना पड़ा।

इस महीने होने वाले सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम से पूर्व मुगुरुजा को ब्रिसबेन इंटरनेशल के दूसरे दौर में सर्बिया की एलेक्सांद्रा क्रूनिच के खिलाफ मुकाबले के बीच से हटना पड़ा जबकि वे निर्णायक सेट में 2-1 से आगे चल रही थीं। वे सर्विस करने के बाद कोर्ट पर गिर पड़ीं और उन्हें मैच से हटना पड़ा।

स्पेन की यह शीर्ष वरीय खिलाड़ी आगे मैच जारी नहीं रख सकी और क्रूनिच के खिलाफ जब 5-7, 7-6, 2-1 से आगे थीं तो मैच से हट गईं। क्रूनिच क्वार्टर फाइनल में सोराना क्रिस्टिया और अनास्तासिया सेवात्सोवा के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी। पुरुष वर्ग में दक्षिण कोरिया के 21 साल के चुंग हियोन ने पांचवें वरीय लग्जमबर्ग के जाइल्स म्यूलर को 6-3, 7-6 से हराकर उलटफेर किया। अमेरिकी क्वालीफायर माइकल मोह ने अर्जेंटीना के फेडरिको डेल्बोनिस को 6-3, 6-4 से हराया।