रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Victoria Azarenka
Written By
Last Modified: ऑकलैंड , रविवार, 24 दिसंबर 2017 (16:57 IST)

एएसबी क्लासिक में नहीं खेलेंगी विक्टोरिया अजारेंका

एएसबी क्लासिक में नहीं खेलेंगी विक्टोरिया अजारेंका - Victoria Azarenka
ऑकलैंड। बच्चे की कस्टडी को लेकर जारी विवाद के कारण दो बार की ऑस्ट्रेलिया ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका 1 जनवरी से शुरू हो रहे एएसबी क्लासिक में अपने टेनिस करियर को दोबारा शुरू नहीं कर पाएंगी। अजारेंका ने रविवार को टूर्नामेंट के आयोजकों को बताया कि वे निजी कारणों से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।
 
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अजारेंका जुलाई में विंबलडन के बाद से नहीं खेली हैं, क्योंकि अपने पूर्व पार्टनर के साथ बेटे लियो की कस्टडी का विवाद नहीं सुलझने तक वे कैलीफोर्निया नहीं छोड़ सकतीं। अजारेंका को 15 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है। (भाषा)