श्रीकांत का अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप
हैदराबाद। इंडोनेशिया ओपन और फिर ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज के खिताब लगातार जीतने वाले भारतीय स्टार शटलर किदाम्बी श्रीकांत ने कहा है कि अब उनका अगला लक्ष्य अगस्त में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में खिताब जीतना है।
लगातार दो खिताब जीतकर अपने गृहनगर हैदराबाद लौटे श्रीकांत का यहां स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि वह विश्व के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में जगह बनाने पर खुश हैं और उनका अगला लक्ष्य अगस्त में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में खिताब पर कब्जा करना है।
24 वर्षीय श्रीकांत ने कहा, मैं जीतने के इरादे से उतरा था और अब विश्व चैंपियनशिप में भी मेरा यही लक्ष्य रहेगा। यह सबसे बड़ा खिताब है जिसके बारे में मैं सबसे ज्यादा सोचता हूं। मेरे लिए रैंकिंग उतने मायने नहीं रखती है।
भारतीय खिलाड़ी ने इंडोनेशिया ओपन जीतने के बाद 22वें से सीधे छलांग लगाकर रैंकिंग में 11वां स्थान हासिल किया था और फिर करियर में पहली बार चीनी खिलाड़ी चेन लोंग को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके बाद अब उनकी शीर्ष 10 पुरुष खिलाड़ियों में वापसी हो गई है।
एड़ी की चोट के बाद वापसी कर रहे श्रीकांत ने लगातार दो सप्ताह में दो खिताब जीतने पर कहा, पिछले दो सप्ताह मेरे लिए कमाल के रहे हैं। न सिर्फ मेरे लिए बल्कि एचएस प्रणय और बी साई प्रणीत ने भी अच्छा खेल दिखाया है। प्रणय ने भी चोंग वेई और फिर चेन लोंग को हराया जो अहम है।
हालांकि रियो ओलंपिक में श्रीकांत का प्रदर्शन खास नहीं रहा था और वे इसके बाद फ्रैक्चर के कारण तीन महीने तक कोर्ट से बाहर रहे। उन्होंने कहा, चोट के ठीक बाद मैं खुद पर दबाव नहीं डालना चाहता था और पूरी तरह ठीक होने के बाद ही टूर्नामेंट खेलना सही है। मैं अपने नए कोच और राष्ट्रीय कोच गोपीचंद को भी मदद के लिए धन्यवाद करता हूं। (वार्ता)