'सुपर मॉम' अजारेंका विम्बलडन के चौथे दौर में
लंदन। पूर्व नंबर एक और दिसंबर में अपने बेटे के जन्म के बाद दूसरा टूर्नामेंट खेल रहीं बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने ब्रिटिश वाइल्ड कार्डधारी हीथर वाटसन को दो घंटे से कुछ अधिक समय में 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर विम्बलडन के चौथे दौर में जगह बना ली।
अमेरिका की बेथानी माटेक-सेंड्स को चोटिल होने के कारण स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा। कोर्ट 17 पर माटेक-सेंड्स रोमानिया की सोराना किर्स्टी से खेल रहीं थीं कि तीसरे सेट की शुरुआत में वह नेट के पास जाते समय बुरी तरह फिसल गयीं और कोर्ट पर गिर पड़ीं।
चिकित्सा कर्मियों ने कोर्ट पर आकर 32 वर्षीय खिलाड़ी का 20 मिनट तक इलाज किया। इस दौरान उन्हें ऑक्सीजन दी गई और इंजेक्शन भी लगाया गया लेकिन फिर उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा। माटेक पहला सेट 6-4 से जीत गई थीं लेकिन दूसरा सेट उन्होंने 6-7 से गंवा दिया था।
पांचवीं सीड डेनमार्क की कैरोलिन वोज़्नियाकी ने बुल्गारिया की त्स्वेताना पिरोनकोवा को 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर का टिकट कटा लिया।