मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff, GQ, Fitness
Written By

टाइगर श्रॉफ से सीख सकते हैं फिटनेस के दीवाने

टाइगर श्रॉफ से सीख सकते हैं फिटनेस के दीवाने - Tiger Shroff, GQ, Fitness
टाइगर श्रॉफ फिटनेस को लेकर कितने सजग हैं, ये बात उनके लुक्स को देख कर ही पता चलती है। कुछ महीनों पहले मैग्जीन जीक्यू ने टाइगर को लेकर फोटोशूट किया था जिससे पता चलता है कि टाइगर इस फिटनेस को बरकरार रखने के लिए कितनी कड़ी मेहनत करते हैं। पेश है यहां पर कुछ टिप्स :  

 
सर्फ बोर्ड के साथ स्विमवियर में पोज़। पूरे शरीर पर रेत। टाइगर का यह 'बीच अवतार' पहली बार देखा गया। 


अपने टोंड एब्स का प्रदर्शन करते टाइगर। टी-शर्ट का कलर टाइगर से बेहतर शायद ही किसी पर जमे। लड़कियां तो उनके इस लुक की दीवानी हो गईं। 
एक्शन और फिटनेस का टाइगर पर्याय माने जाते हैं। यहां पर उनका एक्शन अवतार एकदम परफेक्ट है। 


 
आमतौर पर गंभीर दिखाने वाले टाइगर इस फोटो में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। अपनी हॉट बॉडी से वे रेत साफ कर रहे हैं। 
टाइगर का यह शॉट एकदम नेचरल है और मालदीव की ताजगी टाइगर में नजर आ रही है।