मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan new video Keep Going for Fitness Brand HRX
Written By

रितिक रोशन के 'कीप गोइंग' वीडियो को मिले लाखों व्यूज

रितिक रोशन के 'कीप गोइंग' वीडियो को मिले लाखों व्यूज - Hrithik Roshan new video Keep Going for Fitness Brand HRX
बॉलीवुड के सबसे फिट और सेक्सी हीरो रितिक रोशन की नई वीडियो 'कीप गोइंग' को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। हाल ही में आए इस वीडियो और इसके इंस्पायरिंग मैसेज ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। अपने फिटनेस ब्रांड एचआरएक्स के लिए रिलीज हुए वीडियो में रितिक ने हम सभी के जीवन में आने वाले उन पलों के बारे में बात की है, जब हम हार मानने वाले होते हैं। यह वीडियो यह बताता है कि अपने लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करें।

 
यह वीडियो पूरी तरह से रितिक रोशन की व्यक्तिगत सोच पर आधारित है। यह दर्शकों का ध्यान इसलिए आकर्षित कर रही है क्योंकि दर्शक इस वीडियो की हर चीज से खुद को आसानी से जोड़ पा रहे हैं। एड्वरटाइसिंग की दुनिया में 3.5 लाख से ज्यादा व्युस के साथ यह वीडियो छठे स्थान पर है। रितिक के शब्दों और उनकी एक्शंस का फैंस पर बहुत असर पड़ा है। 
 
नए साल की शुरुआत करने के लिए यह वीडियो बहुत प्रेरणादायक साबित हुआ है। रितिक रोशन हमेशा की तरह ही इस वीडियो में भी बहुत हॉट नज़र आ रहे हैं और उनकी फेमस डांस स्किल्स भी देखने को मिल रही हैं। रितिक की अगली फिल्म 'सुपर 30' होगी जिसमें वे आनंद कुमार की भुमिका निभाएंगे।