गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Lisa Hayden get trolled on Social Media
Written By

लीसा हेडन को विक्रम बेताल का बेताल कह डाला, जानिए क्यों

लीसा हेडन को विक्रम बेताल का बेताल कह डाला, जानिए क्यों - Lisa Hayden get trolled on Social Media
फेमस मॉडल और एक्ट्रेस लीसा हेडेन अक्सर अपनी स्टाइल के चलते चर्चाओं में बनी रहती हैं। लंबी हाइट, डस्की फेस कलर, शानदार लुक्स और परफेक्ट बॉडी का कॉम्बिनशन लीसा अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना ट्रांसफॉर्मेशन करवाया है और सोशल मीडिया पर अपने पिक्चर्स शेयर किए हैं। लेकिन इनका असर इस बार उनके फैंस पर उल्टा पड़ गया।  
 
लीसा ने अपना हेयर कलर चेंज कराया है और यह एक्सपेरिमेंट उनके फैंस को डरा रहा है। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिन्हें देखकर उन्हें एक बार में पहचाहना मुश्किल होगा। लीसा हेडेन ने किम कार्दशियन की तरह अपने बालों को ब्लीच करा लिया है। लीसा अपने इस हेयरकलर से बहुत खुश हैं और वे चाहती थीं कि वे कुछ बहुत अलग कराए। इसलिए उन्होंने अपने बालों को ब्लीच करा लिया।
 
लेकिन उनके फैंस को उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन बिलकुल भी पसंद नहीं आया है। कई ने उन पिक्चर्स पर अपनी नाराज़गी बयां की। 

किसी ने लिखा कि यह क्या करा लिया अपने बालों के साथ। वहीं किसी ने लिखा कि आप बहुत ओल्ड लग रही हैं। 

कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक कमेंट में आया कि आखिर क्या मजबूरी थी। कुछ समय बाद हो ही जाते सफेद अपने आप। 

विक्रम बेताल के बेताल की याद दिला रही हो। इस तरह के कई कमेंट्स कर लोगों ने प्रूफ कर दिया कि उन्हें लीसा का यह ट्रांसफॉर्मेशन बिलकुल पसंद नहीं आया है।