गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bill Gates, Akshay Kumar, film 'Toilet : Ek Prem Katha
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 दिसंबर 2017 (18:55 IST)

बिल गेट्स ने की अक्षय की 'टॉयलेट' की सराहना

बिल गेट्स ने की अक्षय की 'टॉयलेट' की सराहना - Bill Gates, Akshay Kumar, film 'Toilet : Ek Prem Katha
अक्षय कुमार की फिल्‍म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' की सराहना करने वालों में अब दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्तियों में शुमार बिल गेट्स भी शामिल हो गए हैं। जी हां, सही पढ़ा आपने, अब बिल गेट्स ने भी खुले में शौच के खिलाफ मुहिम छेड़ती इस फिल्‍म की तारीफ की है। यह फिल्‍म इसी साल 15 अगस्‍त को रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त हिट रही।
 
 
गेट्स ने अपने टि्वटर अकाउंट पर फिल्‍म की सराहना करते हुए लिखा, 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा', न्‍यूली मैरिड कपल पर आधारित एक बॉलीवुड रोमांटिक फिल्‍म है। जिसने दर्शकों को भारत में स्‍वच्‍छता से जुड़ी चुनौतियों को दिखाया है।
 
गेट्स ने एक अखबार में लिखे अपने आर्टिकल को शेयर करते हुए ये बातें कहीं। अखबार में अक्षय कुमार की‍ फिल्‍म 'टॉयलेट' के बारे में बताया गया था कि कैसे यह फिल्‍म भारत के सेनिटेशन की दिक्‍कतों को हाईलाइट करती है।
 
 
गौरतलब है कि फिल्‍म को दर्शकों ने भी खूब सराहा था। यह इस साल की छठी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बनी। इस फिल्‍म में गांवों में टॉयलेट ना होने पर महिलाओं को होती समस्‍याओं को दिखाया गया है। यह फिल्‍म महज 18 करोड़ में तैयार हो गई थी।
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ से सीख सकते हैं फिटनेस के दीवाने