• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Padman Trailor release starring Akshay Kumar, Radhika Apte, Sonam Kapoor
Written By

ट्रेलर : सोशल मैसेज को मज़ेदार डायलॉग्स से समझाते भारत के पैडमैन

पैडमैन
सुपरस्टार अक्षय कुमार की सुपर फिल्म 'पैडमैन' का ट्रलर आखिरकार रिलीज़ हो ही गया और इस शानदार ट्रेलर को लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। स्टार कास्ट, सोशल मैसेज, अनोखी कहानी और बेहतरीन डायलॉग्स से फिल्म को देखने का क्रेज़ और बढ़ गया है। 
 
ट्रेलर में अमिताभ बच्चन की आवाज़ भी है, जो इंट्रोड्युस कर रहे हैं भारत के 'पैडमैन' को। राधिका आप्टे और अक्षय कुमार की कैमिस्ट्री, अक्षय की औरतों को बीमारी से बचाने की कोशिश, घरवालों और गांववालों से अच्छे के लिए लड़ाई और फिर आईआईटी में अवॉर्ड लेने तक का सफर ट्रेलर में दिखाया गया है। पैड बनाने की इस कोशिश में अक्षय खुद भी इस पैड को ट्राय कर रहे हैं। सभी के विरोध के बाद अकेले अक्षय का साथ देने आती हैं सोनम कपूर। फिल्म में अक्षय के अंग्रेज़ी के डायलॉग्स बहुत पसंद आ रहे हैं। यु थिंकिंग, आई मैड, बट मैड ओनली बीकमिंग फेमस और आई नॉट स्टडी आईआईटी, बट आईआईटी स्टडी मी जैसे शानदार डायलॉग्स में अक्षय बहुत जंच भी रहे हैं। ब्लडी मैन, हाफ आवर मैन ब्लीडिंग लाइक वुमन दे स्ट्रेट डाइंग जैसे सामाजिक संदेश से अक्षय महिलाओं को देश के स्ट्रांग होने की वजह बता रहे हैं।  

 
फिल्म 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनाथम की लाइफ पर बनी एक बायोपिक फिल्म है। फिल्म ट्विंकल खन्ना की किताब द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद पर आधारित है। अक्षय फिल्म में अरुणाचलम मुरुगनाथम का रोल निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। आर बाल्की द्वारा निर्देशित यह फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
ऑस्कर की रेस से बाहर हुई 'न्युटन', ट्रोलर्स को दिया हंसल ने करारा जवाब