शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan will launch Ayush Sharma in Loveratri
Written By

'लवरात्रि' में लांच करेंगे सलमान अपने जीजा को

सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान नए कलाकरों को लांच करने के लिए फेमस हैं। कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा और सूरज पंचोली जैसे कलाकारों को लांच करने के बाद अब बारी है सलमान के ही जीजा आयुष शर्मा की। बहन अर्पिता खान के पति आयुष को सलमान अपने ही प्रोडक्शन हाउस के जरिए लांच करेंगे। 
 
इस बात की घोषणा खुद सलमान ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए की है। फिल्म का नाम है 'लवरात्री'। सलमान ने लिखा कि एसकेएफ की पांचवीं फिल्म का ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है। 'लवरात्रि' में आयुष शर्मा होंगे और फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे। 
 
सलमान के प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' की यह पांचवी फिल्म होगी। इसके पहले वे बजरंगी भाईजान और ट्युबलाइट जैसी फिल्में भी प्रोड्युस कर चुके हैं। अभिराज मीनावाला पहली बार फिल्म निर्देशित करेंगे। सलमान के साथ उन्होंने फिल्म 'सुल्तान' में सहायक निर्देशक का काम किया था। फीमेल लीड की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें
क्या अरेस्ट हो रही हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान?