गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rana Daggubati Birthday new film announcment Haathi Mere Saathi
Written By

ऐसे खास बनाया राणा दग्गुबती ने अपना जन्मदिन

ऐसे खास बनाया राणा दग्गुबती ने अपना जन्मदिन - Rana Daggubati Birthday new film announcment Haathi Mere Saathi
बाहुबली के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबती का 14 दिसंबर को जन्मदिन है। इस खास दिन को वे सेलीब्रेट कर रहे हैं अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में घोषणा कर। राणा ने हाल ही में एक तीन भाषाओं वाली फिल्म की घोषणा की थी, जो हिंदी फिल्म 'हाथी मेरे साथी' से इंस्पायर होगी। राणा ने ट्विटर पर फिल्म के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि फिल्म के पहला लुक पोस्टर नए साल पर सामने आएगा। 

 
पिक्चर में हाथी मेरे साथी ही लिखा हुआ है। इस फिल्म को तमिल निर्देशक प्रभु सोलोमन निर्देशित करेंगे। शूटिंग अगले साल जनवरी से भारत और थाईलैंड के विभिन्न स्थानों शुरू होगी। यह फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना को ट्रिब्युट की जाएगी। इसमें राणा ही मुख्य भुमिका निभाएंगे। फिल्म में वीएफएक्स का काफी प्रयोग किया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
टेलीविज़न की फेवरेट बहू दिव्यांका त्रिपाठी मना रही 33वां जन्मदिन