मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ankita Lokhande in Kangana Ranaut Manikarnika - The Queen of Jhansi
Written By

कंगना फिल्म की हीरो, तो मैं हीरोइन हूं : अंकिता लोखंडे

कंगना फिल्म की हीरो, तो मैं हीरोइन हूं : अंकिता लोखंडे - Ankita Lokhande in Kangana Ranaut Manikarnika - The Queen of Jhansi
कंगना रानौट की फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' की फिलहाल शूटिंग चल रही है। इसमें कंगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का महान किरदार निभाएंगी। फिल्म में कंगना के साथ टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी होंगी। अंकिता फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई की दोस्त झलकारी बाई का किरदार निभाने वाली हैं। अंकिता बहुत खुश हैं कि उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा इस फिल्म की हीरो कंगना हैं और हीरोइन मैं हूं। मैं इससे पहले झलकारी बाई के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती थी, लेकिन इतना मालूम है कि वो इतिहास के महानतम किरदारों में से एक हैं।
 
अंकिता ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि मुझे झलकारी बाई का रोल प्ले करने का मौका मिला। इस रोल के लिए मैंने तलवारबाजी और घुड़सवारी भी सीखी है। अंकिता लोखंडे टीवी एक्ट्रेस हैं। इन दिनों कई टीवी एक्टर्स फिल्मों में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। अंकिता एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड भी हैं। 
 
फिल्म में सोनू सूद, सुरेश ऑबरॉय, अतुल कुलकर्णी और अर्जुन बाजवा भी हैं। फिल्म की कहानी बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है और इसे निर्देशित गब्बर इज़ बैक के डायरेक्टर क्रिश कर रहे हैं। फिल्म अगले साथ 27 अप्रैल को रिलीज होने के संभावना है।
ये भी पढ़ें
नहीं रहे एक्टर-डायरेक्टर नीरज वोरा