शुक्रवार, 16 जनवरी 2026
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Actor Director Neeraj Vora is no more
Written By

नहीं रहे एक्टर-डायरेक्टर नीरज वोरा

नीरज वोरा
लंबे समय से कोमा में रहे एक्टर-डायरेक्टर नीरज वोरा का गुरुवार सुबह करीब 4 बजे निधन हो गया। 54 साल के नीरज वोरा ने अंधेरी (मुंबई) के कृति केयर अस्पताल में अंतिम सांसे ली। पहले हार्टअटैक और ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद वे पिछले करीब 13 महीने से कोमा में थे।

उन्हें उनके दोस्त फिरोज़ नाडियाडवाला के घर ले जाया जाएगा और वहां से 3 बजे सांताक्रुज़ इलेक्ट्रिक क्रेमाटोरिअम ले जाया जाएगा। परेश रावल ने ट्वीट कर यह खबर दी। उन्होंने लिखा नीरज वोरा.. फिर हेरा फेरी और भी कई हिट फिल्मों के राइटर और डायरेक्टर अब नहीं रहे.. ओम शांती। 

नीरज वोरा ने रंगीला, सत्या, बादशाह, पुकार, बोल बच्चन, वेलकम बैक जैसी कई फिल्मों में काम किया था। 'खिलाड़ी 420' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी कई फिल्मों को निर्देशित भी किया। 
ये भी पढ़ें
कॉमेडियन नीरज वोरा का फिल्मी जीवन