सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Mogul, Gulshan Kumar Biopic, Subhash Kapoor
Written By

'मुगल' से आखिर अक्षय कुमार क्यों हुए बाहर?

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की अगले साल तीन बड़ी फिल्में 'गोल्ड', 'पैडमैन' और '2.0' रिलीज होने वाली हैं। इस साल मार्च में अक्षय ने 'मुगल' नामक फिल्म की भी घोषणा की थी, जो संगीतकार गुलशन कुमार की बायोपिक होगी। अक्षय ने फिल्म के पोस्टर सोशल मीडिया पर भी शेयर किए थे। अब खबर आई है कि अक्षय फिल्म से बाहर हो गए हैं। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक निर्माता और अक्षय के बीच कुछ मतभेदों के कारण अक्षय ने फिल्म छोड़ दी। सूत्र ने बताया कि अक्षय को निर्देशक सुभाष कपूर से स्क्रिप्ट को लेकर कुछ समस्या थी। अक्षय ने उनसे स्क्रिप्ट में थोड़े बदलाव करने की बात की, लेकिन सुभाष इसके लिए सहमत नहीं थे। इसलिए अक्षय को इससे बाहर होना ही ठीक लगा। 


 
वैसे अक्षय अभी इस बारे में निर्माताओं के साथ चर्चा करेंगे। इस बारे में अभी ना निर्माताओं ने और ना ही अक्षय ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। 
 
गौरतलब है कि अक्षय कुमार और सुभाष कपूर 'जॉली एलएलबी 2' जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं।