मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. SOTY team in SOTY 2 with Tiger Shroff, Ananya Pandey
Written By

स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद फिर साथ नजर आएंगे वरुण-सिद्धार्थ-आलिया

स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद फिर साथ नजर आएंगे वरुण-सिद्धार्थ-आलिया - SOTY team in SOTY 2 with Tiger Shroff, Ananya Pandey
बॉलीवुड में सीक्वल्स के इस दौर में करण जौहर की फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' का भी सीक्वल बनाने जा रहे हैं। फिल्म का  पोस्टर भी जारी हो गया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ नज़र आ रहे हैं। 
 
'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' में करण ने आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को लांच किया था। इसके सीक्वल स्टुडेंट  ऑफ द ईयर 2 में भी करण नए स्टार किड्स को लांच करने वाले हैं। फिल्म में जहां टाइगर के साथ अनन्या पांडे भी लीड  रोल में हैं, वहीं खबर आई है कि आलिया भट्ट का भी फिल्म में कैमियो हो सकता है। 
 
धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्मों में पुराने कलाकारों का कैमियो होना आम बात हो गई है, इसलिए इस खबर पर भी विश्वास किया  जा सकता है। आलिया ही नहीं सॉटी की टीम यानी आलिया, वरुण और सिद्धार्थ तीनों ही फिल्म में कैमियो करते नज़र आएंगे। 
 
आलिया ने इस बारे में बताते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि करण हमें फिर से मिलाने का कोई मौका ढुंढ ही लेंगे। हो सकता  है सेकंड पार्ट में हम भी हों। कुछ भी मुमकिन है। आलिया ने सॉटी 2 की कास्ट की तारीफ करते हुए कहा टाइगर श्रॉफ  शानदार कलाकार हैं और मुझे पता है कि फिल्म बहुत मज़ेदार बनेगी। 
 
पहली फिल्म खूब ग्लैमर और कॉम्पिटिशन से भरी थी, इसलिए नई फिल्म से भी यही उम्मीद रखी जा रही है। टाइगर के होने  से फिल्म में उनके धमाकेदार डांस मूव्स भी देखने मिलेंगे। सॉटी 2 पुनीत मल्होत्रा निर्देशित करेंगे और इसका प्रोडक्शन धर्मा  प्रोडक्शन द्वारा होगा। 
ये भी पढ़ें
गुजरात-हिमाचल चुनाव परिणाम पर बॉलीवुड चुप!