• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi
Written By
Last Updated :सेविले (स्पेन) , सोमवार, 22 जनवरी 2018 (15:35 IST)

मैसी और सुआरेज के गोलों से बार्सिलोना जीता

मैसी और सुआरेज के गोलों से बार्सिलोना जीता - Lionel Messi
सेविले (स्पेन)। लियोनल मैसी और लुई सुआरेज के 2-2 गोल की मदद से बार्सिलोना ने दूसरे हॉफ में 5 गोल दागते हुए रीयाल बेटिस को 5-0 से हराकर स्पेनिश ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी बढ़त मजबूत कर ली। मैसी और सुआरेज के अलावा इवान राकिटिक ने भी 1 गोल दागा। राकिटिक ने मैच का पहला गोल 59वें मिनट में दागा जिसके बाद मैसी ने 64वें और 80वें जबकि सुआरेज ने 69वें और 89वें मिनट में गोल किए।
 
इस जीत की बदौलत बार्सिलोना ने लीग तालिका के शीर्ष पर एटलेटिको मैड्रिड पर अपनी बढ़त को 11 अंक का कर दिया है। बार्सिलोना 20 दौर के बाद तीसरे स्थान पर चल रहे वेलेंसिया से 14 जबकि रीयाल मैड्रिड से 19 अंक आगे चल रहा है। रीयाल मैड्रिड ने 1 मैच कम खेला है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
व्हाइट वॉश से बचने के लिए उतरेगी टीम इंडिया