गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Del potro tennis star
Written By
Last Modified: एकापुल्को , रविवार, 4 मार्च 2018 (18:45 IST)

डेल पोत्रो ने जीता 21 वां करियर खिताब

डेल पोत्रो ने जीता 21 वां करियर खिताब - Del potro tennis star
एकापुल्को। अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-4, 6-4 से हराकर मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब रविवार को अपने नाम कर लिया। डेल पोत्रो का यह 21वां करियर खिताब है। पूर्व यूएस ओपन चैंपियन डेल पोत्रो का इस साल का यह पहला खिताब है और इस जीत के साथ ही उन्होंने एंडरसन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 7-0 का कर लिया है।

अर्जेंटीना के डेल पोत्रो ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को जबकि एंडरसन ने अमेरिका के जारेड डोनाल्डसन को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। एंडरसन ने दो सप्ताह पहले ही न्यूयॉर्क ओपन का खिताब जीता था और इस वर्ष लगातार दूसरे खिताब की तलाश में यहां खेल रहे थे लेकिन डेल पोत्रो ने उनका यह सपना तोड़ दिया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
उनादकट की नजरें एकदिवसीय टीम में जगह बनाने पर