रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yuki Bhambri India Davis Cup,
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 मार्च 2018 (15:30 IST)

यूकी ने दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी को हराया

यूकी ने दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी को हराया - Yuki Bhambri India Davis Cup,
इंडियन वेल्स। भारत के डेविस कप खिलाड़ी यूकी भांबरी ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी लुकास पोउले को हराकर इंडियन वेल्स मास्टर्स के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दुनिया के 110वें नंबर के खिलाड़ी यूकी ने नौवीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी को 1 घंटे 14 मिनट में 6-4, 6-4 से हराया। यूकी ने क्वालीफाइंग दौर जीतकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई है।

उनके करियर की यह सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने अगस्त 2017 में सिटी ओपन में गत चैंपियन और दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी गाएल मोंफिल्स को हराकर सनसनी फैला दी थी।

उन्होंने चेन्नई ओपन 2014 में दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी फेबियो फोगनिनी को हराया था लेकिन इतालवी खिलाड़ी ने फिटनेस कारणों से कोर्ट छोड़ दिया था। इस जीत से यूकी को 45 रैंकिंग अंक और 47,170 डॉलर मिलेंगे। अब उनका सामना दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के सैम क्वेरी से होगा जिन्होंने जर्मनी के मीशा ज्वेरेव को 6-4, 7-5 से हराया। रोहन बोपन्ना पुरुष युगल के पहले ही दौर में एडुआर्ड रोजर वेसलीन के साथ हारकर बाहर हो गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज से कराची में तीन टी-20 खेलेगा पाकिस्तान