मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Venus Williams
Written By
Last Modified: इंडियन वेल्स , बुधवार, 14 मार्च 2018 (13:28 IST)

हालेप क्वार्टर फाइनल में, वीनस भी आगे बढ़ी

Venus Williams
इंडियन वेल्स। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप ने चीन की वांग क्वियांग को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से हराकर डब्ल्यूटीए इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। हालेप क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया की गैर वरीय पेत्रा मार्टिच से भिड़ेंगी जिन्होंने चेक गणराज्य की मार्केटा वोंडरोसोवा को 6-3, 7-6 (7/4) से पराजित किया। 
 
अमेरिका की आठवीं वरीयता प्राप्त वीनस विलियम्स ने लाटविया की अनस्तेसिया सेवास्तोवा पर 7-6 (8/6), 6-4 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। 
 
एक अन्य मैच में पांचवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की कारोलिना पिलिसकोवा ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को 6-1, 7-6 (7/2) से शिकस्त दी। पिलिसकोवा क्वार्टर फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका का सामना करेंगी जिन्होंने गैरवरीय मारिया सकारी को 6-1, 5-7, 6-1 से हराया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पहलवान विनेश फोगाट की मदद करेगा ओजीक्यू