बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Victoria Azarenka American Open
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , गुरुवार, 19 जुलाई 2018 (23:52 IST)

दो बार की उप विजेता अजारेंका को अमेरिकी ओपन में सीधा प्रवेश नहीं

Victoria Azarenka
न्यूयॉर्क। दो बार की अमेरिकी ओपन उप विजेता विक्टोरिया अजारेंका को साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में  सीधे प्रवेश नहीं मिलेगा क्योंकि उनकी रैंकिंग कट ऑफ से कुछ अधिक है। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और दो बार की ऑस्ट्रेलिया ओपन चैंपियन अजारेंका की इस हफ्ते की रैंकिंग 108 है जो मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश से सात अधिक है। 
 
अमेरिकी टेनिस संघ ने कल घोषणा की कि गत चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल अमेरिकी ओपन में खेलने वाले छह पूर्व एकल चैंपियन में से एक हैं। उनके अलावा रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच, एंडी मरे, युआन मार्टिन डेल पोत्रो और मारिन सिलिच टूर्नामेंट में खेलेंगे। एक पूर्व विजेता स्टेन वावरिंका की इस हफ्ते की रैंकिंग 199 है। 
 
जिन पूर्व महिला विजेताओं को सीधे प्रवेश मिला है, उनमें छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स, दो बार की  चैंपियन वीनस विलियम्स, गत चैंपियन स्लोएन स्टीफन्स, मारिया शारापोवा और समंथा स्टोसुर शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजीव शुक्ला के निजी सचिव सैफी ने भ्रष्टाचार आरोपों के बाद दिया इस्तीफा