मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. National Ranking Table Tennis Tournament
Written By
Last Modified: इंदौर , बुधवार, 18 जुलाई 2018 (00:44 IST)

राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस में गौरव, सयानी, पायस, अनरग्या विजेता

राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस में गौरव, सयानी, पायस, अनरग्या विजेता - National Ranking Table Tennis Tournament
इंदौर। इलेवन स्पोर्ट्‌स राष्ट्रीय रैंकिंग (सेंट्रल इंडिया) टेबल टेनिस स्पर्धा में महाराष्ट्र के गौरव पंचागम ने कैडेट बालक वर्ग का, पश्चिम बंगाल की सयानी पाण्डा कैडेट बालिका एवं सब जूनियर वर्ग में दिल्ली के पायस जैन व कर्नाटक की अनरग्या मंजूनाथ ने खिताब जीते।
 
अभय प्रशाल में खेली गई राष्ट्रीय रैंकिंग स्पर्धा में कैडेट बालक वर्ग के अंतिम मुकाबले में गौरव पंचागम महाराष्ट्र ने वरुण कश्यप कर्नाटक को 11-3, 13-11, 7-11, 11-8, 11-9 से पराजित कर खिताब जीता। सेमीफाइनल में गौरव ने सुहान गुलाटी पंजाब को 3-2 से व वरुण कश्यप ने कौशल चोपड़ा महाराष्ट्र को 3-0 से हराया।
 
कैडेट बालिका वर्ग के फाइनल में सयानी पाण्डा प. बंगाल ने नंदिनी साहा प. बंगाल को 11-7, 11-5, 11-8, 13 -11 से पराजित कर खिताब जीता। सेमीफाइनल में सयानी ने राधिका सकपाल महाराष्ट्र को 3-1 से व नंदिनी ने हार्डी पटेल महाराष्ट्र को 3-0 से पराजित किया। सब जूनियर बालक वर्ग का खिताब दिल्ली के पायस जैन ने दिव्यांश श्रीवास्तव उप्र को 11-4, 11-9, 11-8, 11-9 से पराजित कर जीत लिया। 
 
सेमीफाइनल में पायस ने एस. प्रयेश तमिलनाडु को 4-3 से व दिव्यांश ने ओम आदर्श दिल्ली को 4-1 से परास्त किया। सब जूनियर बालिका वर्ग में अनरग्या मंजूनाथ ने करुणा गजेन्द्रन को 6-11, 14-12, 11-5, 11-8, 7-11, 11-9 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। 
 
सेमीफाइनल में अनरग्या ने सुहाना सैनी महाराष्ट्र को 4-2 से व करुणा ने लक्षिता नारंग दिल्ली को 4-2 से पराजित किया। स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव एमपी सिंह तथा सलाहकार धनराज चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 
 
इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी कमलेश मेहता, बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक एके महोपात्रा, डेली कॉलेज के प्राचार्य नीरज बिडोतिया, लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) भारत सिंह सिसोदिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 
कार्यक्रम में मप्र टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्‌मश्री अभय छजलानी, चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, रिंकू आचार्य, शरद गोयल तथा प्रमोद गंगराडे भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद ने किया तथा आभार गौरव पटेल ने व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें
क्या महेंद्रसिंह धोनी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, संकेत तो ऐसे ही मिल रहे हैं...