शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Central India Table Tennis, Indore, abhay prashal
Written By
Last Updated : रविवार, 15 जुलाई 2018 (19:03 IST)

सुरभि, पूजा, दिया, अर्चना सेंट्रल इंडिया टेबल-टेनिस के सेमीफाइनल में

सुरभि, पूजा, दिया, अर्चना सेंट्रल इंडिया टेबल-टेनिस के सेमीफाइनल में - Central India Table Tennis, Indore, abhay prashal
इंदौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन तथा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में इलेवन स्पोर्ट्स राष्ट्रीय रेंकिंग (सेंट्रल इंडिया) टेबल-टेनिस स्पर्धा में पुरुष वर्ग में प्रथम शीर्ष क्रम प्राप्त मानव ठक्कर, चतुर्थ वरीयता प्राप्त राज मण्डल, मानुष शाह, जीतचंद्रा एवं महिला वर्ग में तृतीय शीर्ष क्रम की पुजा सहस्रबुद्धे छठे क्रम की अर्चना कामथ, सुरभि पटवारी, दिया चितले, सेमीफायनल मुकाबलो में पहुंच गए।
 
अभय प्रशाल में खेली जा रही स्पर्धा में महिला व पुरुष वर्ग में संघर्षपूर्ण रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। महिला वर्ग में प्रथम शीर्ष क्रम की सुतीर्था मुखर्जी व द्वितीय शीर्ष क्रम की मधुरिका पाटकर उलटफेर का शिकार हो गई।
 
महिला वर्ग के क्वार्टर फायनल मुकाबलो में सुरभि पटवारी पं. बंगाल ने पांचवे शीर्ष क्रम की अंकिता दास पीएसपीबी को 11-6, 11-8, 6-11, 11-5, 11-7 से छटे क्रम की अर्चना कामथ पीएसपीबी ने वाय शिवशंकर तमिलनाडू को 12-10, 11-2, 11-9, 7-11, 13-11 से परास्त करके अंतिम चार में जगह बनाई। 
तृतीय क्रम की पूजा सहस्रबुद्धे ने अहिका मुखर्जी आरबीआय को 7-11, 12-10, 11-8, 11-6, 6-11, 11-5 से, दिया चितले महाराष्ट्र ने टेक्मे सरकार आरएसपीबी को 8-11, 11-5, 12-14, 11-4, 3-11, 11-6, 11-7 से पराजित कर सेमीफायनल में जगह बनाई।
 
पुरूष वर्ग के क्वार्टर फायनल में मानव ठक्कर पीएसपीबी ने जुबीन कुमार हरियाणा को 4-0 से राजमण्डल आरबीआय ने विवेक भार्गव राजस्थान को 4-3 से मानुष शाह गुजरात ने सुस्मित श्रीराम तमिलनाडु को 4-0 से, जीतचंद्रा हरियाणा ने सुधांशु ग्रोवर को पीएसपीबी को 4-3 से पराजित कर सेमीफायनल में प्रवेश किया।
 
यूथ बालिका वर्ग में तेलंगाना की नैना, दीप्ति सेलेना तमिलना, वाय शिवशंकर तमिलनाडु, प्राप्ति सेन पं. बंगाल तथा यूथ बालक वर्ग में मानव ठक्कर पीएसपीबी, अर्निबन घोष आरएसपीबी सिद्धेश पाण्डे महाराष्ट्र व मानुष शाह गुजरात को पराजित कर सेमीफायनल में जगह बनाई।
ये भी पढ़ें
विंबलडन : दुनिया की सारी मां की तरफ से खेली सेरेना