मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Central India Table Tennis
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (01:14 IST)

सेंट्रल इंडिया टेबल टेनिस में मप्र की अनुषा कुटुम्बले को खिताब

सेंट्रल इंडिया टेबल टेनिस में मप्र की अनुषा कुटुम्बले को खिताब - Central India Table Tennis
इंदौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन तथा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में इलेवन स्पोर्ट्‌स राष्ट्रीय रैंकिंग (सेंट्रल इंडिया) टेबल टेनिस स्पर्धा में मध्यप्रदेश (इंदौर) की 8वीं वरीयता प्राप्त अनुषा कुटुम्बले ने शानदार आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए जूनियर बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम किया। तृतीय वरीयता प्राप्त अल्बुकर्क रिगन (महाराष्ट्र) ने जूनियर बालक वर्ग का खिताब जीता।

 
अभय प्रशाल में खेली जा रही स्पर्धा के जूनियर बालिका वर्ग के अंतिम मुकाबले में अनुषा कुटुम्बले, मध्यप्रदेश ने जोरदार खेल दिखाते हुए प्राप्ति सेन पश्चिम बंगाल को 11-9, 12-10, 6-11, 11-4, 11-8 से परास्त कर खिताब जीतते हुए मध्यप्रदेश को सफलता दिलाई।
 
सेमीफाइनल में अनुषा कुटुम्बले ने 7वें क्रम की पी. वैश्य प. बंगाल को 4-2 व प्राप्ति सेन ने तृतीय शीर्षक्रम की निकिता सरकार उत्तर बंगाल को 4-3 से पराजित किया। जूनियर बालक वर्ग में तृतीय वरीयता प्राप्त अल्बुकर्क रिगन, महाराष्ट्र ने प्रथम शीर्षक्रम के मानुश शाह, गुजरात को संघर्षपूर्ण अंतिम मुकाबले में 11-9, 11-13, 11-8, 9-11, 11-6, 9-11, 11-7 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
 
सेमीफाइनल में अल्बुकर्क रिगन ने राजेश पाटिल, महाराष्ट्र को 4-2 व मानुष शाह ने चौथी  वरीयता प्राप्त पायस जैन, दिल्ली को 4-0 से पराजित किया। सब जूनियर, कैडेट बालक-बालिका वर्ग के आरंभिक दौर के मुकाबले खेले जा रहे हैं।
 
स्पर्धा के जूनियर वर्ग के सफल खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण समारोह भारतीय टेबल टेनिस  महासंघ के सलाहकार धनराज चौधरी के मुख्य आतिथ्य व अर्जुन अवॉर्डी कमलेश मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
 
इस अवसर पर मप्र टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, इलेवन स्पोर्ट्‌स के वाइस प्रेसीडेंट पराग चितले व शरद गोयल की विशेष उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद ने किया तथा आभार प्रमोद गंगराड़े ने माना।