• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MS Dhoni showing signs of Retirement from one-day cricket
Written By WD
Last Updated : बुधवार, 18 जुलाई 2018 (13:10 IST)

क्या महेंद्रसिंह धोनी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, संकेत तो ऐसे ही मिल रहे हैं...

क्या महेंद्रसिंह धोनी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, संकेत तो ऐसे ही मिल रहे हैं... - MS Dhoni showing signs of Retirement from one-day cricket
तो क्या आलोचनाओं से जूझ रहे महेंद्रसिंह धोनी दे रहे हैं वनडे क्रिकेट से संन्यास के संकेत! इस समय सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी ही बातें चल रही हैं और देखा जाए तो इंग्लैड दौरे में हुई वनडे सीरीज में धोनी का प्रदर्शन औसत रहा। 
 
धोनी ने 3 मैचों की सीरीज में दो मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। उनका अधितकम स्कोर 42 रन रहा। दूसरे वनडे के दौरान धीमी बल्लेबाजी की वजह से धोनी फैंस के निशाने पर भी हैं। उन्होंने 59 गेंदों पर 37 रन बनाए थे। भारत यह मैच हार गया था। 
 
सीरीज में भारत की हार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर धोनी की रिटायरमेंट की बात भी तेजी से फैलने लगी। इसका एक बड़ा कारण भी है। मैच हारने के बाद धोनी ने कुछ ऐसा किया, जिससे उनके सन्यास लेने के संकेत मिल रहे हैं।

दरअसल, मैच खत्म होने के बाद का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में धोनी को अंपायर से बात करके उनसे क्रिकेट बॉल लेते हुए दिखाया गया है। 
उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेते समय भी ऐसा ही कुछ किया था। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था और उसमें धोनी मैच के बाद स्टंप को उखाड़कर अपने साथ ले गए थे।
 
ऐसे में अब अंपायर से मैच बॉल लेकर जाने पर सोशल मीडिया पर धोनी के सन्यास की अटकलें तेज हैं। हालांकि धोनी की बल्लेबाजी के बाद में विराट कोहली, सुनील गावसकर आदि उनके समर्थन में आए थे, लेकिन माही मनमौजी है और एकदम से चौंकाना धोनी की पुरानी आदत रही है।
 
हम तो यही चाहते हैं कि एमएस धोनी अगले विश्वकप में भी जमकर खेले और सुनाई दे...
माही फिर मार रहा है...
 
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार, चर्चा 20 जुलाई को