• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. simona halep qualified for wta tournament semifinal
Written By
Last Modified: मांट्रियल , शनिवार, 11 अगस्त 2018 (16:20 IST)

डब्ल्यूटीए कनाडा टूर्नामेंट : गार्सिया को सीधे सेटों में हराकर हालेप सेमीफाइनल में

WTA Canada Tournament
मांट्रियल। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप ने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 7-5, 6-1 से हराकर डब्ल्यूटीए कनाडा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
 
पिछले साल भी उन्होंने क्वार्टर फाइनल में इसी प्रतिद्वंद्वी को हराया था। अब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी से होगा जिसने जाइंटकिलर नीदरलैंड की किकि बर्टेंस को 6-3, 6-1 से शिकस्त दी।
 
अमेरिकी ओपन चैंपियन स्लोएने स्टीफेंस ने लाटविया की अनास्तासिया सेवास्तोवा को 6-2, 6-2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। अब उसका सामना गत चैपियन एलिना स्वितोलिना से होगा जिसने एलिसे मर्टेंस को 7-5, 6-3 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैच फिक्सिंग के मामले में 5 साल का बैन झेलने के बाद अशरफुल को वापसी की उ‍म्मीद