• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena Williams Naomi Osaka US Open Final
Written By
Last Updated :न्यूयॉर्क , रविवार, 9 सितम्बर 2018 (10:22 IST)

नाओमी ओसाका से यूएस फाइनल में हार के बाद गुस्से से तमतमाईं सेरेना विलियम्स, अंपायर को कहा चोर

Serena Williams
न्यूयॉर्क। जापान की नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के फाइनल में 6 बार की चैम्पियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराकर खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ ओसाका ग्रैंडस्लैम जीतने वाली जापान की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। 20 साल की नाओमी ओसाका ने सेरेना को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हरा दिया। मैच के दौरान ने सेरेना के कोच ने हाथ से इशारा किया, जिसे नियमों का उल्लंघन माना गया और सेरेना पर एक गेम का जुर्माना लगाया गया। सेरेना ने गुस्से में अंपायर को कथित रूप से चोर भी कहा।
 
ओसाका ने पहला सेट आसानी से जीत लिया। दूसरे सेट में सेरेना वापसी की कोशिशें कर रही थीं। इस दौरान उनके कोच पर कथित रूप से हाथ से इशारा करने पर एक गेम का जुर्माना लगा। चेयर अंपायर ने कोच की हरकत को नियमों का उल्लंघन माना। चेयर अंपायर कार्लोस रामोस के फैसले के बाद सेरेना ने गुस्से में अपना रैकेट पटक दिया। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांगी। सेरेना ने गुस्से में अंपायर को कथित रूप से चोर भी कहा।
सेरेना ने अंपायर से कहा कि मैं आपसे माफी मांगती हूं। मैंने कभी बेईमानी नहीं की। मेरी एक बेटी है और मैं उसके सामने एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करना चाहती हूं। बेईमानी के बजाय मैं मैच हारना पसंद करूंगी। खिताब की जीत के बाद ओसाका ने कहा कि मुझे पता था कि यहां सब सेरेना का समर्थन करेंगे। उनके लिए तालियां बजाएंगे। मेरा सपना था कि मैं यूएस ओपन का फाइनल सेरेना के खिलाफ खेलूं। सेरेना की तरफ झुककर ओसाका ने उन्हें धन्यवाद भी दिया। (Photo courtesy: US Twitter)
ये भी पढ़ें
पांचवां टेस्ट : बटलर ने कहा, टेस्ट में हमारी स्थिति मजबूत